logo

नाले में बहे युवक का शव 18 घंटे बाद बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स

naale.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
रांची के हातमा में नाले में बहे युवक का शव बरामद हो गया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। बता दें कि रांची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया। घटना रविवार दोपहर की है। यह हादसा हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुआ। भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था। इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया। नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था।


1 दिन की बारिश ने मचाई तबाही 
मालूम हो कि राँची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया। घटना रविवार दोपहर करीब ढेड़ बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई।भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था। इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया। युवक की बहने की सूचना के बाद तीन थाना की पुलिस खोजने में जुटी थी।